
किसके रास्ते का कांटा था ये नेता? इस ब्राह्मण नेता की मौत अब तक रहस्य
26 मार्च, 2003 को नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के कट्टर विरोधी माने जाने वाले हरेन पंड्या की अहमदाबाद में लो गार्डन के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हरेन के पिता विठ्ठलभाई पंड्या ने अपने बेटे की हत्या के लिए नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दोषी बताया था.
कई साल तक इस मामले में शांत रहने के बाद हरेन की पत्नी जागृति पंड्या ने 2007-08 में अपने ससुर विठ्ठलभाई की तरह मोदी और शाह को अपने पति की हत्या के लिए ज़िम्मेदार बताया था.
गुजरात के दिग्गज ब्राह्मण नेता व पूर्व गृहमंत्री हरेन पाड्या की हत्या की जांच क्या फिर से सही तरीके से शुरु नही होनी चाहिये..? कहा जाता है कि अभी राष्ट्रवादी तथा हिंदू हितैषी सरकार है फिर परशुराम के वंशज हरेन पाड्या की हत्या का आरोपी कौन ये पता क्यो नही चल पा रहा हैं?
जिस सीबीआई को इसकी जांच की जिम्मेदारी मिली थी वो भ्रष्टाचार के मामलो मे संलिप्त पाया गया ऐसे मे सवाल यही है कि ऐसे अफसर को इस तरह के संवेदन शील मुद्दे पर क्यो लगाया गया?
आखिर आज भी सवाल यही है कि हरेन पांड्या किसके रास्ते का कांटा था जिनकी मौत अभी तक संदिग्ध मानी जाती है
































































