
पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुए हमले को लेकर पाकिस्तान चौतरफा घिरा हुआ है। विश्व भर में पाकिस्तान में हुए इस घटना को लेकर पाकिस्तान की निंदा हो रही है। भारत में इसको लेकर काफी गुस्सा है। खासतौर पर सिख समुदाय पाकिस्तान को लेकर हमलावर नजर आ रहा है तो वहीं भारतीय राजनेता भी पाकिस्तान पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान को अपने निशाने पर लेते हुए इस हमले की निंदा की है। इसके साथ सोनिया गांधी ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि, इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा की चिंता जाहिर की है। उन्होंने सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार को उपाय करने के लिए कहा है।
सोनिया गांधी ने शनिवार को एक बयान जारी कर ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा किए गए ‘अवांछित और अकारण हमले’ की निंदा की।
सोनिया ने कहा कि, इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई के लिए भारत सरकार को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। सिख श्रद्धालुओं और इस पवित्र स्थल के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार इस मामले को तत्काल पाकिस्तान की सरकार के सामने उठाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आगे से किसी हमले को रोका जा सके।
सोनिया ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को अपराधियों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने, उनकी गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए भी सरकार को दबाव बनाना चाहिए।
इस हमले के बाद भारत मे स्थित पाकिस्तान दूतावास पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।