NCP नेता अजित पवार ने कहा कि कोई भी फैसला कांग्रेस से चर्चा करने के बाद

महाराष्ट्र में लगातार ही राजनीतिक उठापटक चल रहे हैं बीजेपी के अलावा कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी लगातार ही सरकार बनाने को लेकर बनने वाले समीकरण के लिए मीटिंग कर रहे हैं।

शिवसेना चाहती है कि कांग्रेस और NCP सरकार बनाने में सहयोग करे मगर वैचारिक तौर पर अलग-अलग होने के कारण ये सब इतना जल्दी नही हो रहा है ऐसे में महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और NCP के दिग्गज नेता अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस नेताओ से चर्चा के बाद ही तय होगा।

सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के पीछे हट जाने के बाद अब शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है लेकिन राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त ना देते हुए NCP को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी और कांग्रेस भी शिवसेना को अब कुछ शर्तों पर समर्थन देने के मूड में दिख रहे हैं. सांसद अरविंद सावंत के बीजेपी सरकार से इस्तीफे के बाद अब शिवसेना का एनडीए से बाहर निकलना भी तय माना जा रहा है।

अजित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कल कहा था कि मंगलवार को कांग्रेस और एनसीपी नेता मुलाकात कर शिवसेना को समर्थन करने पर फैसला लेंगे।

कांग्रेस के प्रादेशिक नेताओं को राज्य के हालातों पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया गया था जिस बैठक के बाद आज कांग्रेस का एक टीम महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओ और NCP नेताओ से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here