
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफा के बाद पार्टी के नए अध्यक्ष की तलाश जारी है लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पर पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी क्षमता के मुताबिक राष्ट्रीय नेतृत्व देने की अपील की है।

सिंधिया को राहुल गांधी के बदले पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तब उठी है जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर युवा को अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं।
भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक साथ डिजाइन की गई इस पोस्टर को PCC मुख्यालय में लगाया गया है।

और पोस्टर के माध्यम से अपील की गई की राहुल गांधी की जगह सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया था, जहां पार्टी को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था। खुद सिंधिया भी मध्य प्रदेश की गुना सीट से चुनाव हार गए और इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए सिंधिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
लेकिन कुछ नेताओं को लगता है कि अगर युवाओ के साथ आगे बढ़ा जाए तो मोदी सरकार और बीजेपी को परास्त किया जा सकता है इसलिए कार्यकर्ताओं के साथ नेताओ ने भी युवा नेतृत्व की वकालत की है।