निरुपम ने मोदी की बता दी ये कडवी सच्चाई जिससे हो गई लोगो को मोदी से नफरत

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय निरूपम ने वाराणसी में सनसनीखेज बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औरंगजेब का आधुनिक अवतार कह डाला। उन्होंने वाराणसी की जनता के बारे में कहा कि उसने जिस व्यक्ति को चुना है, वह नरेंद्र मोदी असल में औरंगजेब का आधुनिक अवतार है।

संजय निरूपम यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रूपए की फीस लगाई गई, फाइन लगाया गया, चार्ज लगाया गया, वह इस बात का सुबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया, वो काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। कभी औरंगजेब काशी की इन गलियों में गुंडागर्दी करने के लिए उतरा था, हमारे मंदिरों को तोड़ने का दुस्साहस किया था, तब भी काशी के नागरिकों ने अपने मंदिरों को बचाया था।“

निरूपम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के इशारे पर बनारस में कॉरीडोर के नाम पर सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तुड़वाया गया। उन्होंने कहा कि कभी औरंगजेब ने जजिया कर लगाया और हिंदुओं पर अत्याचार किए थे, तब हिंदुओं ने विरोध किया था।

निरूपम ने यह कहकर अपनी बात खत्म की कि ‘जो हिंदू हित की बात करेगा, हिंदूस्तान पर राज करेगा’ कहने वाले नरेंद्र मोदी आज हमारे मंदिरों को तोड़ रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पर जजिया कर लगा रहे हैं। ऐसे आधुनिक औऱंगजेब की मैं निंदा करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here