
चुनावी दौर है सभी पार्टिया अपने अपने स्तर पर ऑनलाइन पोल, सर्वे इत्यादि से जनता की राय जान रहे है, अलग अलग विधानसभा से अलग ओपिनियन जनता के आ रहे है
इसी तरह एक ओपिनियन पोल हमारे सामने राजस्थान के जोधपुर की फलोदी विधानसभा से आया जिसमे फलोदी के युवाओ द्वारा बनाया शहर की गतिविधियों के पेज मे पोल करवाया गया जिसमे सवाल पूछा गया कि ” फलोदी विधानसभा के लिये आपका वोट किसे”
इस सवाल के बाद दो विकल्प दिये हुए थे जिसमे बीजेपी और कांग्रेस था, इस पोल में कुल 3354 लोगो ने अपनी राय दी
जिसमे 62% लोगो ने कांग्रेस के पक्ष मे तो भाजपा के पक्ष में महज 38% की ही पोलिंग हुई
फलोदी से जुडे युवा महेश ओझा का मानना है कि ये सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पक्ष मे अभी भी वोट कम है अगर जमीनी स्तर पर देखे तो ये अॉकडा और बढेगा
वही युवा कांग्रेस से जुडे हितेश छंगाणी बताते है कि ये भाजपा आईटी सेल की करारी हार है कांग्रेस की सक्रियता तथा सोशल मीडिया टीम की मजबूती के चलते भाजपा का पतन हुआ है हकीकत मे जमीनी स्तर पर भाजपा की हालत बेहद खराब हैं
कुछ भी हो मानना पडेगा कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने भाजपा को बहुत कम समय मे झकझोर रख दिया