
कल शाम से लगातार कुछ मीडिया हाउस कांग्रेस को बदनाम करने के लिये राजस्थान की कांग्रेस सरकार को पहलू खान के मैटर मे दोषी बना रही है लेकिन जब मीडिया ने मुख्यमंत्री गहलोतसे सवाल किये तो सभी सवालो का बेबाक व सटीक जवाब मिले
सवाल: सर पहलू खान की चार्जशीट पर अब बीजेपी सवाल उठा रही है, चार्जशीट में दावा है कि पहलू खान गौ तस्कर था…
जवाब: देखिए यह पिछली सरकार के वक्त में घटना हुई थी जिसकी पूरे मुल्क ने निंदा की, हम सबने घटना की निंदा की, जान से मारने का हक़ किसी को भी नहीं है, जो कानून तोड़ा गया उसकी सजा मिलनी ही चाहिए यह हमारा रुख उस वक्त में भी था और आज भी है। पूरे कंट्री में जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, कांग्रेस ने हमेशा उनकी निंदा की है।
जिन्होंने उनको मारा उस केस का चालान अलग पेश हो चुका है, न्यायालय में है। यह जो केस है उनके लड़कों और जो ट्रांसपोर्टर था वो है, पिछली बीजेपी सरकार में इसकी तफ्तीश हुई थी। इस घटना की तफ्तीश पुराने वक्त में बीजेपी के राज में हुई थी अब जब यह केस चालान पेश हुआ है तो हमारा काम है देखने का कि तफ्तीश किस प्रकार की हुई है, अगर तफ्तीश में गड़बड़ी पाई गई तो हम वापस तफ्तीश करवाएंगे यह मुख्य बात है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस गवर्नमेंट ने अपना स्टैंड बदल दिया हो, कांग्रेस पार्टी का स्टैंड पूरे मुल्क में जो राहुल गांधी जी की भावना रही है वही रहा है। ऐसे तत्व जो कानून को तोड़ते हैं, गौवंश के नाम पर हत्या कर देते हैं उसकी पूरा मुल्क निंदा करता है, हम ऐसे मुल्ज़िमों को छोड़ने वाले नहीं है, चाहे वह कोई भी हो।
सवाल: जो आरोपी थे पहलू खान के मामले में पहलू खान के परिवार का आरोप है कि इंसाफ नहीं मिल पाया है, उनका कहना है कि उनके पिता की हत्या की है वह जमानत पर बाहर घूम रहे हैं, उनको सजा नहीं दी गई है उनको इंसाफ नहीं मिल पाया है इसके बारे में क्या कहना है?
जवाब: इंसाफ दिलाएंगे, उनको इंसाफ दिलवाकर रहेंगे अभी तो मामला कोर्ट के अंदर है पर अगर उनका परिवार या कोई व्यक्ति बताता है कोई कमी रह रही है उस कमी को हम दूर करेंगे, हम चाहेंगे कि उनको सजा मिले ऐसा सबक मिले कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो यह मेरी धारणा है।