बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत का आंकड़ा 90 से ज्यादा हो गया है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन SKMCH अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे. जिस वक्त केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन इस गंभीर मसले पर प्रेसवार्ता कर रहे थे उस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे झपकी लेते कैमरे में कैद हुए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी कुमार चौबे ऊंघते नजर आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीरें भी वायरल हुई जिसमें सोशल मीडिया पर लोग फोटो डालकर आलोचना कर रहे हैं.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”सो लीजिए मंत्री जी ,चुनाव ख़त्म हो चुका है. आप जीत चुके है और 20 दिनो तक जश्न मनाने के बाद आपको मुज़फ़्फ़रपुर आने का समय मिला वह ही बहुत है. 100 से ज़्यादा मौतें और अभी भी अगर सरकार की नींद नहीं खुली तो फिर सिर्फ़ ईश्वर ही मल्लिक है.”
आज नरेंद्र मोदी जो कि चुनाव के समय चौकीदार बन रहे थे वो इस पर ट्वीट करने से घबरा रहे है आखिर ऐसा कौनसा कारण है कि बिहार के मुख्यमंत्री ऐसे नाजुक समय मे भी दिल्ली मे बैठे?
मोदी सरकार के मंत्री अगर इस विषय पर गंभीर होते तो वो चलती प्रेस कांफ्रेस मे नींद नही लेते अब ये तो जनता को सोचना चाहिए कि आखिर उन्होने जिन नेताओ को वोट दिया था वो ठीक से काम कर रहे है या नहीं?