सोमवार का दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके गुट के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. पहले तो राजस्थान हाईकोर्ट ने बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ बीजेपी की याचिका खारिज कर दी. अब कांग्रेस ने दावा किया है कि बागी सचिन पायलट गुट के तीन विधायक उसके संपर्क में हैं और जल्दी ही लौट आयेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को यह दावा किया. सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट समर्थक तीनों ही विधायक 48 घंटे के अंदर होटल फेयर माउंट पहुंच जायेंगे. बता दें कि राज्य में सियासी संकट सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन कर रहे विधायक होटल फेयर माउंट में ही ठहरे हुए हैं.
ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके साथ 102 विधायकों के समर्थन का दावा करते रहे हैं. जबकि सचिन पायलट गुट की तरफ से 22 विधायकों के समर्थन का दावा किया जाता रहा है. ऐसे में अगर वाकई पायलट गुट के तीन विधायक गहलोत खेमे में लौट आते हैं तो राज्य की कांग्रेस सरकार की स्थिति और मजबूत हो जायेगी.