पायलट ने किया दावा मंडावा और खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस दर्ज करेगी जीत

21 अक्टूबर को राजस्थान के 2 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यह दोनों सीट लोकसभा में विधायक के सांसद बन जाने के बाद खाली हुए थे। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस अपना जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। कांग्रेस को एक सीट पर जहां बीजेपी उम्मीदवार से चुनौती मिल रहा है तो दूसरे पर बीजेपी का समर्थन प्राप्त RLP कांग्रेस को चुनौती दे रही है। इसके बाबजूद भी कांग्रेस के सभी नेता लगातार ये दावा कर रहे हैं कि दोनों सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने दावों को फिर दोहराते हुए कहा कि राज्य की दोनो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीते दर्ज करेगी। पायलट ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘ दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संगठन पूरी ताकत से लगा हुआ है। और सरकार ने जो काम किए हैं… अंतत: इन दोनों चुनाव में सरकार के काम की परीक्षा ली जाएगी और हमारी सरकार व पार्टी इस परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। ’’

पायलट ने कहा ‘‘पांच साल जब हम विपक्ष में थे तो लगभग हर उपचुनाव हमने जीता था तो कोई कारण नहीं है कि इस बार हम सरकार में हैं और उपचुनाव नहीं जीत पाएं।’’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा।

कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी को और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है। ये तो 24 अक्टूबर को मतगणना के समय ही पता चलेगा कि किसके दावे कितने सच होते हैं और इन उपचुनावों का क्या परिणाम होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here