कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जो भाजपा को चुनौती दे सकती है : सचिन पायलट

कांग्रेस के कद्दावर नेता और राजस्थान के कौरव उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोविड वैक्सिनेशन के सुस्त रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ”भारत टीका उत्पादन का केंद्र है लेकिन सरकार अपने ही लोगों के लिए टीके की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने में नाकाम रही है।”

पायलट ने कहा लोग महंगाई से परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जो भाजपा को चुनौती दे सकती है और लोगों को एक विकल्प उपलब्ध करा सकती है।’

पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

वहीं, राजस्थान कैबिनेट में होने वाली संभावित फेरबदल को लेकर अपनी उम्मीदों के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर पार्टी के अंदर सही मंच पर चर्चा की जाती है। उन्होंने कहा, एआईसीसी के महासचिव और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस समिति के साथ एक बैठक की थी इस दौरान विस्तार से चर्चा की गई थी और अब कहने को कुछ भी बाकी नहीं है।

गौरतलब है कि राजस्थान में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी महीने ये विस्तार हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here