पायलट ने उपचुनावो पर दिया बयान कहा हमारी अच्छी जीत होगी

राजस्थान की दो सीटो के उपचुनाव के लिये प्रचार अभियान काफी तेज हो चुका है एेसे मे हर कोई अपने अपने दावे कर रहा है आपको बता दे कि इन सीटो पर कांग्रेस विधानसभा मे हार गयी थी लेकिन अब उपचुनाव मे परिस्थितियां काफी अलग हैं

दो विधानसभा सीटे मंडावा व खींवसर मे कांग्रेस के कार्यकर्ता डोर टु डोर कैपेंनिग से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहे है जिससे काफी आम जनता प्रभावित भी हुई है

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ” मंडावा व खींवसर उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशियो की काफी शानदार जीत होगी परसो ही खींवसर मे काफी लोगो ने कांग्रेस ज्वाइन किया हैं जनता सरकार के काम काज पर जनता को वोट देना चाहिए जनता को चाहिये को वो मुद्दो पर मतदान करे ताकि अपनी विधानसभा व पूरे राजस्थान का सर्वागीण विकास हो सके ये चुनाव राजस्थान के अच्छे काम पर आधारित है उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी भारी मतो से दोनो सीटो पर विजयी होगी

गौरतलब है कि हाल ही मे खींवसर विधानसभा मे भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्ग सिंह खींवसर ने अपने सैकडो समर्थन सहित कांग्रेस ज्वाइन की है उसके बाद बीजेपी लगातार कमजोर होती जा रहा है आपको बता दे कि खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा है जिनका मुकाबला नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल से है जिनके ऊपर भाई भतीजावाद व वंशवाद का आरोप भी लग रहा हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here