विधानसभा सत्र को लेकर पायलट का बयान, कहा हर मुद्दे पर बहस को तैयार

विधानसभा सत्र को लेकर सत्तापक्ष मुस्तैद है. विपक्ष के हमलों का जबाव देने की तैयारी के लिये गहलोत सरकार के सिपहसलार जुट गये हैं. वहीं आज डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने PCC में विधानसभा सत्र सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विधानसभा सत्र को लेकर पायलट ने कहा कि हम हर मुद्दे का जवाब देने को तैयार हैं. साथ ही कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दे उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि 27 जून से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. भाजपा को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं 27 या 28 जून को विधायक दल की बैठक होगी. पीसीसी में आयोजित प्रेस में सचिन पायलट ने मंत्रियों व ब्यूरोक्रेट्स में तनातनी के सवाल पर पायलट ने कहा कि हमारा लक्ष्य जनता को राहत देना है और सभी को काम करना चाहिए. राजनीतिक नियुक्ति प्रकरण पर सचिन पायलट ने विवादों की खबर को खारिज किया और कहा कि सरकार में सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए जाते हैं.

मीडिया से बातचीत में किसान की मौत पर पायलट ने कहा कि मुझे इस केस की जानकारी मिली है. शायद वह कर्ज में डूबा हुआ नहीं था, अभी इस केस की जांच कर रहे हैं, लेकिन जो कुछ हुआ, वह दुखद है. सरकार किसानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कटिबद्ध है और हमने घोषणा पत्र में भी किसानों की बात की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here