
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी पुलिस की कस्टडी में हुई हत्या पर गंभीर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है लेकिन हर दिन नागरिकों को परेशान करने में माहिर है। प्रतापगढ़ के सत्य प्रकाश शुक्ला का परिवार बता रहा है कि उनको बच्चों के सामने टॉर्चर किया गया। हापुड़ में इस तरह की घटना हुई थी। भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
योगी सरकार पर हमलावर प्रियंका गांधी ने लिखा’यूपी पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है लेकिन हरदिन नागरिकों को परेशान करने में माहिर है. प्रतापगढ़ के सत्य प्रकाश शुक्ला का परिवार बता रहा है कि उनको बच्चों के सामने टॉर्चर किया गया, हापुड़ में इस तरह की घटना हुई थी.
अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में कुछ दिनों पहले 26 लाख रुपये की लूटपाट हुई थी इसी मसले में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस ने सत्य प्रकाश शुक्ल और उनके दो बेटों को हिरासत में लिया था परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस थाने में इनसे पूछताछ की गई और इसी दौरान सत्य प्रकाश शुक्ल की मौत हो गई.
इसी मसले पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है. प्रियंका गांधी के अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था
उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश हत्याओं का प्रदेश बन चुका है, हर रोज प्रदेश के किसी ना किसी जिले से हत्या की ख़बर आती है लेकिन अफ़सोस कि ये सरकार बेख़बर है. स्थिति ये है कि जिसको सुरक्षा की जिम्मेवारी है उसी पुलिस की कस्टडी में आरोपी की मौत हो जाती है. अमेठी की घटना इसका उदाहरण है।