मध्य प्रदेश के विधानसभा (M.P. Election) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री (MP CM) का चेहरा सामने नहीं आया है. मध्य प्रदेश में क्या शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे या कोई नए चेहरे के साथ बीजेपी आएगी इसको लेकर अभी संदेह बना हुआ है.
दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी पोस्ट साझा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश की सियासत पर भी लोगों की नज़रें टिकी हुई है और सस्पेंस भी बना हुआ है.
शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर पोस्ट कविता और तस्वीरों के जरिए भी अपने केंद्रीय नेतृत्व को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वही मध्य प्रदेश के लोकप्रिय नेता है और 2024 में बीजेपी के एजेंडे में फिट बैठते हैं.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान लगातार मध्य प्रदेश के उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं जहां पर भाजपा कमजोर है. चाहे वह छिंदवाड़ा कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ हो या फिर दिग्विजय सिंह के गढ़ राघवगढ़ ही क्यों ना हो.
शिवराज सिंह चौहान की गतिविधियों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वह किसी भी तरह मध्य प्रदेश का फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और वह इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का ध्यान भी अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखना है यह होगा कि केंद्रीय नेतृत्व फिर से उन्हें मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी देता है या फिर किसी नए चेहरे को मौका मिलता है.