
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद इस पर राजनीति गरमाई हुई है कल कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा तो दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शांति मार्च निकालकर दिल्ली में शांति बनाने की अपील की। जिसके बाद आज कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मिलकर दिल्ली हिंसा के मामले में ज्ञापन सौंप।
इस प्रतिनिध मंडल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेता शामिल रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री और पुलिस हिंसा रोकने में नाकाम रही. दिल्ली और केंद्र सरकार ने हिंसा की अनदेखी की.
हिंसा की वजह से अब तक 34 लोगों की मौत हुई, 200 से अधिक लोग घायल हैं.
इस मेमोरेंडम में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ितों को मदद मुहैया कराने की मांग की गई है.