अमेठी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी दौरे के दूसरे और अंतिम दिन अपने संसदीय क्षेत्र से जाते-जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। हिंदू-मुसलमान की लड़ाई कराते हैं, पंजाब में हिंदू-सिख की लड़ाई करा देंगे। गुजरात में कहेंगे यूपी और बिहार के लोगों को भगाओ। महाराष्ट्र में उनकी सरकार कहेगी उत्तर प्रदेश के लोगों को वापस भेजो। ये देश नफरत से नहीं चल सकता, ये देश प्यार से चलेगा।नरेंद्र मोदी भगवान का नाम लेकर दिन भर झूठ बोलते हैं
सभा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश में नफरत फैलाते हैं। इस बात को कोई नहीं बदल सकता कि 2019 में पीएम मोदी चुनाव हारने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार हर प्रदेश में विपक्ष भाजपा को हराने में लगा हुआ है। साल 2019 में दो-चार महीनें बचे हैं, फिर सच्चे अच्छे दिन वाले हैं। किसानों का कर्जमाफ करने वाली, छोटे दुकानदारों के साथ खड़े होने वाली सरकार हम बनाएंगे।
चौकीदार ने भारतीय वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपये लेकर अपने उद्योगपति मित्र अनिल अंबानी को दे दिए। मोदी ने 526 करोड़ रुपये का राफेल विमान 1600 करोड़ में खरीदने का सौदा किया। फ्रांस के राष्ट्रपति ने खुद कहा कि फ्रांस की कंपनी ने अंबानी को ठेका नहीं दिया बल्कि, हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने हमें बता दिया था कि अगर राफेल विमान देना है तो अंबानी को ठेका देना होगा। यह निर्णय किसी और ने नहीं देश के चौकीदार यानी खुद प्रधानमंत्री ने लिया है।
राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा में आए लोगों से पूछा कि क्या आपको अभी तक 15 लाख रुपये मिले। कहा कि प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी कर अपने उद्योगपति मित्र की जेब में डाला है। मोदी का 56 इंच का सीना अब कमजोर हो गया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन के सामने घुटने टेक दिए। आज भारत में फोन से लेकर पुलिस की वर्दी तक सब कुछ मेड इन चाइना है
राहुल गांधी ने कहा ‘हम बीजेपी को मिटाने नहीं, हराने आए हैं। लोकसभा चुनाव में पूरे दम से लड़ेंगे, बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे। 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई तो उसने हिंदुस्तान की सभी स्वायत्त संस्थाओं पर आक्रमण शुरू कर दिया है।’ राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मंच से ही कहा, ‘चौकीदार’, तो लोगों के बीच से आवाज आई ‘चोर है
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए करारा जुबानी हमला बोला। सभा में उन्होंने भगोड़े नीरव मोदी, माहुल चोकसी और विजय माल्या आदि का जिक्र करते हुए कहा कि यह सभी देश के बैंकों को चूना लगाकर भाग निकले। उपस्थित जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप यहां बैठो, आप यहां दिन भर काम करो, आप अपना खून-पसीना दो और अनिल अंबानी चोरी करें ? सहित कई मामलों को जिक्र कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा को निशाने पर रखा।