कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी, यह देश धोखेबाजी (प्रधानमंत्री मोदी की) को कभी माफ़ नहीं करता.|
ट्विटर पर प्रियंका गांधी ने लिखा है, “शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता.”|
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक चुनावी सभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें “भ्रष्टाचारी नंबर वन” बताया था. प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी भाषणों में लगातार भाषायी शालीनता की धज्जियां उड़ाते रहे हैं. लेकिन, चुनाव आयोग इस पर कुछ कार्रवाई नहीं कर रहा.|
मोदी के राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के बाद से ही चारो तरफ मोदी की आलोचना हो रही है यही वैश्विक मीडिया भी इस बयान को लेकर कडी आलोचना नरेंद्र मोदी की कर चुका है |