कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस सीट से चुनाव लड़कर राहुल गांधी दक्षिण भारत में पार्टी की स्थिति मजबूत करना चाहते हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगी. वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका वायनाड में कई जनसभाएं करेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस सीट से चुनाव लड़कर राहुल गांधी दक्षिण भारत में पार्टी की स्थिति मजबूत करना चाहते हैं.
वायनाड सीट 2008 परिसीमन के बाद ही अस्तित्व में आई है. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां कांग्रेस ही जीती थी. कांग्रेस इस सीट पर काफी मजबूत नज़र आती है. कांग्रेस के एमआई शानव यहां पिछली दो बार से जीत रहे हैं. 2009 में उन्होंने करीब 50% वोट हासिल किए थे, जबकि 2014 के चुनावों में भी उन्हें 41% से ज्यादा वोट हासिल हुए थे. इस सीट पर दो बार से सीपीएम कैंडिडेट की हार हो रही है.
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वायनाड लोकसभा सीट पर महज 20,870 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस कैंडिडेट एमआई शानवास को एलडीएफ (सीपीएम) के सत्यन मोकेरी से कुल पड़े वोटों में से 1.81 प्रतिशत ज्यादा मत हासिल हुए थे. शानवास को 3,77,035 और मोकेरी को 3,56,165 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के पीआर रस्मिलनाथ को 80,752 वोट हासिल हुए थे. यूडीएफ यानी कांग्रेस को यहां 41.2 प्रतिशत और एलडीएफ को 39.39 प्रतिशत वोट मिले थे।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वायनाड सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होगा।