
कांग्रेस महासचिव तथा यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा की एक झलक पाने के लिये सहारनपुर की जनता आतुर रही, प्रियंका को लेकर जनता में जो क्रेज नजर आ रहा है वो बीजेपी के लिये गहरी चिंता बन सकती है
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रोड शो करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी जीत होगी। लोगों में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है। लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करुंगी कि हमारे प्रत्याशियों के पक्ष में कैराना, सहारनपुर और बिजनौर में वोट डालें, ताकि हम बड़े अंतर से जीत हासिल कर सकें।”
प्रियंका गांधी कांग्रेस के मेनिफेस्टो को युवाओ से पढने को कहती नजर आ रही है प्रियंका गांधी का कहना है कि आप जागरुकता लाइये वोट भले ही किसी को भी दे लेकिन एक बार घोषणापत्र जरूर पढे ताकि आप सभी को न्याय मिल सके
प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार से सरल शब्दो में प्रधानमंत्री मोदी पर वार किया वो जबरदस्त चर्चा मे है इतने दिन से यूपी में कांग्रेस कई नजर नहीं आ रही थी लेकिन प्रियंका गांधी को राहुल गांधी ने जो जिम्मेदारी दी है उसके बाद से पूरे प्रदेश में कांग्रेस की तरफ जनता रुख करने लगी हैं
प्रियंका गांधी छात्र तथा युवाओ को शिक्षा व रोजगार के प्रति जागरुक होने का संदेश दे रही है जिससे युवा भी काफी आकर्षित होकर कांग्रेस विचारधारा से जुड रहे है आज का ये रोड शो बेहद ऐतिहासिक रहा इसके आने वाले परिणाम सुखद रहेगे
कांग्रेस ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने घोषणापत्र न्याय मे तीन प्रमुख वायदे किये हैं
➡ सभी सरकारी स्कूलो में 1-12 तक निशुल्क शिक्षा
➡ शिक्षा का बजट दुगुना होगा
➡ शिक्षा लोन के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था होगी
प्रियंका अपने भाषण में रोजगार तथा शिक्षा का ही मुख्य तौर पर जिक्र कर रही है जिसका कांग्रेस को प्रत्यक्ष रुप से फायदा मिल सकता है