
एप्लास्टिक अनीमिया से पीड़ित बच्ची के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार से अपील की कि अपनी बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे पिता की तत्काल मदद की जाए।
प्रियंका ने बच्ची के पिता द्वारा मांगे गए इच्छामृत्यु के मांग पर दुख व्यक्त किया और इसे शर्मनाक बताया।
इससे एप्लास्टिक अनीमिया से जूझ रही बच्ची के पिता ने इलाज नहीं हो पाने की स्थिति में बेबस और लाचार होकर अपने परिवार के लिये कथित तौर पर इच्छामृत्यु की मांग की थी।
ये अपने आप शर्मिंदगी भरा भी है कि आज भी देश मे लोग इलाज नही करवा पा रहे हैं और बीमारी के दर्द से बचने के लिए मृत्यु मांग रहे हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि , ”ललिता के परिवार को इलाज के लिये हरसंभव मदद मिलनी चाहिये। यह बेहद शर्मनाक है कि किसी को इस कारण इच्छामृत्यु की मांग करने की जरूरत पड़ रही है कि वह पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं करा सकता। मैं उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार की तत्काल मदद करने की अपील करती हूं।”
अब देखना है कि प्रियंका के इस ट्वीट से बच्ची के परिवार को कोई फायदा होता है या नही और सरकार मदद के लिए आगे आती है या नही।