एग्जिट पोल सिर्फ अपवाह हम जीत रहे है प्रियंका का कार्यकर्ताओ को संदेश

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने हैं लेकिन उससे पहले सभी प्रमुख चैनलों की ओर से एग्जिट पोल किए गए हैं, जिनमें बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल पर ध्यान न देने बल्कि मतगणना केंद्रों पर डटे रहने का आहवाह्न किया है.

कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा, ”आप लोग, अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए. यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए.” उन्होंने कहा, ”हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here