कांग्रेस में प्रियंका को राज्यसभा भेजने की अटकलें लगाई जा रही है। माना जा रहा है विपक्षी दलों को राज्यसभा में एकजुट रखने और आक्रमता क साथ राज्यसभा में सरकार को घेरने के लिए प्रियंका को राज्यसभा भेजने की तैयारी चल रही है। चर्चा है कि राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के जरिए उच्च सदन में पहुंचाया जाना निश्चित किया जा रहा है। राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव भाजपा नेता मदन लाल सैनी के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर होना है, जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है।
उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस की झोली में आना तय है क्योंकि 200 सदस्यों वाले सदन में वर्तमान में 198 सदस्य हैं कांग्रेस के पास 100 सदस्य है तथा एक लोक दल, 11 निर्दलीय सदस्यों के समर्थन के साथ बसपा के 6 सदस्यों का समर्थन भी है, इस तरह उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस की तय है।
पूर्व में इस सीट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का नाम माना जा रहा था, उनकी राज्यसभा सदस्यता 2 माह पूर्व ही समाप्त हुई थी परंतु उनका असम से दोबारा चुना जाना संभव नहीं रहा। बाद में उन्हें तमिलनाडु से लाने की बात चली लेकिन वह बात भी नहीं बनी। इस बीच राजस्थान में यह सीट रिक्त होने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह का नाम राजस्थान से लिया जाने लगा, राजस्थान के कई नेताओं ने उनसे मुलाकात करते हुए इस संदर्भ में बातचीत भी की।
लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका को राज्यसभा भेजा जा सकता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का मसला पूरी तरह आलाकमान पर छोड़ चुके हैं वह कह गए हैं कि पार्टी जिसे भेजेगी उसे वे भारी अंतर से जीता कर भेज देंगे।
अब देखना होगा कि प्रियंका राज्यसभा जाने को तैयार होती हैं या फिर वो यूपी में ही समय देंगी और अगर राजस्थान से प्रियंका राज्यसभा जाती हैं तो फिर डॉ मनमोहन सिंह कहाँ से राज्यसभा पहुंचते हैं।