कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में नौकरियों के संकट पर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा, “सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है। कंपनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, बीजेपी सरकार मौन है। प्रियंका गाँधी ने कहा कि आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है।
इसका कोई जबाब है मोदी सरकार के पास
भारत में इकनॉमी के मोर्चे पर मांग की कमी और स्लोडाउन के चलते कई सेक्टर से नौकरियां जाने की खबरें आ रही है। अब इन्हीं खबरों का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑटो इंडस्ट्री में जा रही नौकरियां, नोटबंदी के चलते गई नौकरियों के साथ-साथ खराब होते इकनॉमिक माहौल पर भी बीजेपी सरकार को घेरा है।
सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है।कम्पनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, भाजपा सरकार मौन है।
प्रियंका गांधी ने सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि देश में भयंकर मंदी है लेकिन सरकार चुप बैठी है। उन्होंने अखबारों के आर्टिकल्स और खबरों की कुछ कटिंग के उदाहरण पेश करते हुए ट्वीट किया, ‘सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है। कम्पनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, भाजपा सरकार मौन है। आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?’
इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट किया था, ‘ देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है। फैक्ट्रियाँ बंद हो रही हैं, नौकरियाँ खत्म हो रही हैं, लेकिन सरकार के लोगों का मुँह नहीं खुल रहा। क्यों?’