बीजेपी देशभक्त होती तो वो राजीव जी और इंदिरा जी का सम्मान करते – प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस की स्टार प्रचारक व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को बीजेपी नेताओं पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सच्चे देशभक्त नहीं है, अगर वो होते तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी समेत देश के शहीदों का सम्मान करते.

प्रियंका गांधी ने कहा, “देशभक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बीजेपी नेता अगर सच्चे देशभक्त होते तो वे देश के शहीदों का सम्मान करते, चाहे वे शहीद हिंदू हों या मुस्लिम या उनके राजनीतिक विरोधी के पिता. वह शहीद हैं. आप यह चयन नहीं कर सकते कि आप किस शहीद का सम्मान करें. अगर आप सच्चे देशभक्त हैं तो राजीव गांधी और इंदिरा गांधी समेत सभी शहीदों का सम्मान करें.” वह फतेहपुर में एक नुक्कड़ सभा में बोल रही थीं.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “अगर वे सही मायने में देशभक्त होंगे तो वे अपनी बातों से पीछे नहीं हटेंगे और किसान जब दिल्ली आकर सरकार को अपनी समस्या बताएंगे तो वह अपने दरवाजे बंद नहीं करेंगे. अगर वो देशभक्त होते तो वे नौकरियां पैदा करने के अपने वादे पूरे करते.” आगामी लोकसभा चुनाव को देश भविष्य तय करने वाला बताते हुए प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि वह यहां बताने आई हैं कि सच्ची देशभक्ति के मायने क्या हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा, “हर चुनाव में बीजेपी देशभक्ति का मुद्दा उठाती है, मगर विकास पर बात नहीं करती है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों से कतारों में खड़े होकर अपने पैसे बैंकों में जमा करने को कहा और इसे देशभिक्त का कार्य बताया और कहा कि उससे कालाधन वापस आएगा. सवालिया लहजे में प्रियंका गांधी ने पूछा, “क्या कालाधन वापस आया?

कांग्रेस लगातार तर्क तथा मुद्दो पर बात कर रही है वही ऐसा लग रहा है कि बीजेपी तार्किक रूप से अपंग हो चुकी है जो बौखलाहट में कुछ भी बोल रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here