भारत सरकार की संस्थाए किस तरह से कुछ अमीर लोगों को राहत दे रही है और गरीबों का शोषण कर रही है इसका एक और उदाहरण सामने आया है जहां कुछ हजार रुपया के लिए किसानों फांसी लगाना पड़ रहा है तो वही भारतीय स्टेट बैंक ने 220 लोगों के 76 हजार करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाल दिया। जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है क्योंकि पहले देश ही आर्थिक व्यवस्था चरमराई हुई है ऐसे में कुछ अमीर लोगों को इतना ज्यादा फायदा पहुंचाना किस तरह से जायज है। इस पर कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने सरकार के खिलाफ टिप्पणी किया है
प्रियंका गांधी ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 76,000 करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डालने से की खबर के बाद मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। प्रियंका ने मोदी सरकार से पूछा है कि, किसानों को जेल में डाला जा रहा है, लेकिन किसके लिए रेड कार्पेट बिछाकर कर्जमाफी की जा रही है।
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया की किसानों को जेल में डाला जा रहा है। अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। मुंबई में पीएमसी बैंक से जुड़े लोग चीख रहे हैं।’
प्रियंका ने सवाल किया की भाजपा सरकार किसके लिए रेड कार्पेट बिछाते हुए 76,000 करोड़ के कर्ज माफ कर रही है? कौन ले गया ये पैसा?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक ने 76,600 करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया है।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने किसानों को लेकर बीजेपी सरकार की उदासीनता को लेकर हमला बोला था और अब सरकार द्वारा अमीरों को लाभ पहुंचाने की खबर मिलते ही उन्होंने फिर से सरकार पर हमला बोला है।