5 सालों का हिसाब देने की बजाय नेहरू और इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हैं मोदी: प्रियंका गांधी वाड्रा

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटीं पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी द्वारा गांधी-वाड्रा परिवार पर लगातार हमला करने का जवाब दिया।

लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरण का मतदान हो चुका है और अब बारी चौथे चरण की है। 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की कुल 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान अहम हैं। इस बीच आज नेताओं का प्रचार भी जारी रहेगा,राहुल गांधी की भी आज उत्तर प्रदेश में जनसभाएं हैं। इस बीच कांग्रेस की महसचिव प्रियंका गांधी मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को एक सनक है कि ये मेरे परिवार के बारे में ही बात करते रहते हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में प्रियंका ने कहा कि पीएम का आधे से ज्यादा भाषण सिर्फ मेरे परिवार पर केंद्रित होता है, वह सिर्फ नेहरू जी और इंदिरा जी के बारे में बात करते हैं।

प्रियंका बोलीं कि अगर इनका 50 फीसदी भाषण देखें तो उसमें सिर्फ नेहरू जी ने ये किया, इंदिरा जी ने ये किया की बात होती है. लेकिन खुद ने 5 साल में क्या किया, ये नहीं बताएंगे। 

इसी बीच, प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों में पानी की कथित बर्बादी को लेकर तंज कसा है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह?”

पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि, प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। फिलहाल, कांग्रेस से इस सीट से अभी तक अपना कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। बता दें कि, वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here