प्रियंका ने हिरासत में लिए जाने पर कहा ये किडनैपिंग है

सोनभद्र में मारे गए लोगों के परिवारवालों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी के काफिले को प्रशासन ने बीच में ही रोक लिया. रास्ते में रोके जाने पर प्रियंका गांधी बीच में ही धरने पर बैठ गई थीं. इससे पहले प्रियंका ने इस घटना में घायल लोगों से वाराणसी के अस्पताल में मुलाकात भी थी. अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद वह सोनभद्र के लिए रवाना हुईं, लेकिन नारायणपुर के पास प्रियंका गांधी के काफिले को रोक दिया गया है और उन्हें हिरासत में लेकर चुनार गेस्ट हाउस में बन्द रखा गया।

इसके बाद प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा
उत्तर प्रदेश सरकार की ड्यूटी है अपराधियों को पकड़ना। मेरा कर्तव्य है अपराध से पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होना। भाजपा अपराध रोकने में तो नाकामयाब है मगर मुझे मेरा कर्तव्य करने से रोक रही है। मुझे पीड़ितों के समर्थन में खड़े होने से कोई रोक नहीं सकता। कृपया अपराध रोकिए!

प्रियंका ने खुद को हिरासत में लिए जाने को गैर कानूनी बताया और कहा जब उन्होंने किसी भी कानून का उलंघन नही किया तो फिर बिना किसी कागजी कारवाई के उन्हें हिरासत में क्यों लिया जा रहा ? उन्होंने बिना वारंट के हिरासत में लिए जाने को किडनैपिंग कहा

प्रियंका गांधी का परिवार वालो से मिलने के लिए अड़े रहना सरकार के लिए परेशानी बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here