बिहार-यूपी में लगातार शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठते रहता है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आया जिसके अनुसार यूपी बिहार में करीब 4 लाख शिक्षकों का पद खाली है जिसमे करीब 2 लाख पद यूपी में खाली है। इन पदों को भरने के लिए सरकार ना तो किसी प्रकार का प्रयास कर रही है और ना ही कोई योजना बना रही है।
इसी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होने रिपोर्ट का आधार पर दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के करीब दो लाख पद रिक्त हैं, लेकिन भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने की बात पर मुंह फेर लेती है और युवाओं को अयोग्य ठहरा देती है।
उन्होंने एक खबर का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ”उप्र में शिक्षकों के लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। युवा नौकरियां निकलने का रास्ता देख रहे हैं। धूप-बारिश में खड़े प्रदर्शन कर रहे हैं। ” प्रियंका ने आरोप लगाया, ”रोजगार देने की बात पर भाजपा सरकार के लोग मुँह फेर लेते हैं या कहते हैं कि उत्तर भारत के युवाओं में योग्यता नहीं है।
उन्होंने कहा कि खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के करीब दो लाख पद रिक्त हैं।
प्रियंका ने बीजेपी सरकार द्वारा युवाओं को अयोग्य बताने की बात केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार द्वारा उत्तर भारत के युवाओं को अयोग्य बताने को लेकर तंज में कहा।