प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर किया प्रहार

देश मे बढ़ती महंगाई के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। खासतौर पर जिस यरह से प्याज-लहसुन की कीमत हर दिन बढ़ती ही जा रही है उससे हर कोई प्रभावित हो रहा है। ऐसे केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अब तक कोई निदान ना कर पाने और बढ़ती महंगाई को लेकर हास्यपद तर्क देने के कारण जहां जनता में गुस्सा बढ़ रहा है तो वही दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी सरकार को निशाने पर ले रही है।

ऐसे में हमेशा अपने ट्वीट से सरकार पर हमला करने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्याज-लहसुन भले नहीं खाती हैं, लेकिन बढ़े हुए दाम से जुड़ी समस्या को उन्हें ही दूर करना होगा।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ”वित्त मंत्री जी ये जानकर अच्छा लगा कि आप खुद प्याज-लहसुन नहीं खाती हैं। लेकिन आप खुद की नहीं देश की वित्तमंत्री हैं। प्याज-लहसुन के दाम आम आदमी को लूट रहे हैं तो आपको हल निकालना होगा।”

उन्होंने दावा किया, ”जब किसान ने बंपर प्याज उगाई तो आपने उन्हें दो रुपये और आठ रुपये प्रति किलो दाम दिया।” कांग्रेस नेता ने कहा, ”बिचौलिए मालामाल हुए और किसान आत्महत्या के लिए मजबूर।

इन खराब नीतियों के चलते ही बुवाई का रकबा घट गया। आपने उसके लिए भी कुछ नहीं किया। अब प्याज आंसुओं से रुला रहा है।”

उन्होंने दावा किया, ” किसान को कुछ नहीं मिला, आम जन महंगा प्याज खरीदे। बस बिचौलियों की चांदी है। ये आपकी नीति का दिवालियापन है।”

गौरतलब है कि कुछ माह पहले प्याज की सही कीमत ना मिल पाने के कारण किसानों द्वारा प्याज को सड़कों पर फेंकने की घटना सामने आई थी उसके बाबजूद भी जिस प्रकार से प्याज का कीमत बढ़ा उससे किसान को नही सिर्फ बिचौलिए को फायदा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here