पुडुचेरी कांग्रेस सरकार ने कैसे रोका कोरोना संक्रमण? कैसे की पुडुचेरी ने कोरोना पर विजय हासिल पढिये ये रिपोर्ट

एक तरफ गोवा दूसरी तरफ पुडुचेरी दोनो छोटे राज्य है लेकिन पुडुचेरी मे गोवा से 50% मामले ही कोरोना के अब तक आ पाये है पुडुचेरी मे पिछले कुछ दिनो से एक भी मामला सामने नही आया है जिससे वहा की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है पुडुचेरी की आर्थिक गतिविधियां भी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है तथा वहा की आर्थिक स्थिति भी सुचारु रुप से चालू हो चुकी हैं।

लॉकडाउन के पहले दिन से मुख्यमंत्री नारायणसामी इस महामारी के खिलाफ पूरी सरकार व संगठन को एकजुट कर मैदान मे थे उन्होने खुद गली गली मौहल्ले में सैनिटाइज किया जिनकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की इस लॉकडाउन के दौरान पुडुचेरी की जनता का विशेष समर्थन सरकार को मिला जिससे कोरोना संक्रमण फैल नही पाया।

अब पुडुचेरी मे कुल 90 केस है जिसमे से आधे से अधिक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है मतलब वो रिकवर हो चुके है वही बाकी मरीजों को भी बेहतर इलाज मुहैया करवाया जा रहा हैं मुख्यमंत्री नारायणसामी ने लगातार राहुल गांधी से संपर्क रखा है उन्हे पल पल की खबर देते रहे जिनकी बदौलत आज वहा का स्वास्थ्य संगठन भी बेहतर रहा।

पुडुचेरी सरकार में मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए खुद जनता की बीच पहुचे और उनकी दुख तकलीफों को सुना जिसका परिणाम रहा कि पुडुचेरी मे एक भी मौत भूखमरी से नही हुई आज पूरे देश को पुडुचेरी जैसे राज्यों से सीख लेनी चाहिये कि किस तरीके से आपदा से लडाई लडी जाती हैं भले ही उन्हे राष्ट्रीय मीडिया कवर नही कर रहा हो लेकिन उनका इस देश के प्रति योगदान अतुलनीय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here