14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए CRPF के हमले के एक वर्ष पूरे हो गए। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि दर्जनों जवान घायल हुए थे। आज देश अपने इन वीरो को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ कई सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें इस सवालों को पूछना चाहिए।’ राहुल गांधी ने पुलवामा को लेकर तीन सवाल उठाए हैं। वो इस प्रकार है…, पहला सवाल- ‘ हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?’। दूसरा सवाल- हमले को लेकर हुई जांच का क्या परिणाम निकला?’।
तीसरा सवाल- सुरक्षा में चूक के लिए बीजेपी की सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?।’ 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व बल) के काफिले पर हमला किया गया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 वीं बटालियन का काफिला गुजर रहा था। लेकिन सड़क के दूसरी तरफ से आकर जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी की कार ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले को टक्कर मारी और विस्फोट हुआ, जिसमें 40 जवान शहीद हुए। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली। घटना को अंजाम जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अदील अहमद डार ने दी थी।