पुलवामा आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद, PM मोदी चुनावी भाषण में व्यस्त

अवंतिपुरा पुलवामा जम्मू कश्मीर
अवंतिपुरा में CRPF की टुकड़ी पर विस्फोटक भरी कार से आत्मघाती हमला हुआ!
कथित उरी सर्जिकल स्ट्राइक 2016 के बाद हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से ये एक है!
सूत्रानुसार आदिल अहमद अलिस वकार (जो अंवतिपुरा [पुलवामा] का रहवासी बताया जा रहा है) 350 किलो विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो लेकर ढलती दोपहर में अपराह्न 3:37 बजे के लगभग CRPF की 55 सीटर बस से जा टकराया!
सालों बाद कार से आत्मघाती हमला दोहराया गया है!
हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है!
मिली जानकारी के अनुसार 41 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 26 गंभीर रूप से घायल हैं!

शर्मनाक ये है कि हमले के लगभग 1½ घंटे बाद 5:15 बजे भाजपा का प्रचारमंत्री नरेंद्र मोदी (56″ छक्का) उत्तराखंड के रुद्रपुर में मोबाइल द्वारा चुनावी लफ़्फाजी करते हुए अपनी पीठ खुद थपथपाते नजर आया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here