रिपब्लिक भारत चैनल के तीन पत्रकार हुए गिरफ्तार

अक्सर हम देखते है कि अर्नब गोस्वामी व उसकी टीम हिंसात्मक रुप से रिपोर्टिंग करती है ना उन्हे बोलने की सभ्यता है और ना ही उन्हे पत्रकारिता का सही अर्थ पता है अब महाराष्ट्र मे उनके तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई हैं ये तीनों ही महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फार्म हाउस में बिना अनुमति घुसने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल, तीनों कर्मचारियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. रिपोर्टर का नाम अनुज कुमार बताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मामले की शिकायत फार्म हाउस में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहे गार्ड ने की है. 8 सितंबर को शाम 7.30 बजे के करीब रिपब्लिक भारत की एक कार में तीन लोग सवार थे और फार्म हाउस के बाहर रुके.

उन्होंने ड्यूटी में जो गार्ड थे उनसे फार्महाउस के अंदर जाने का रास्ता पूछा.

गार्ड को उनपर शक हुआ तो उसने उन्हें सही रास्ता नहीं बताया और तुरंत अंदर जाकर पुलिस को सूचना दे दी. कुछ देर बाद वही तीन लोग वापस आए औऱ गार्ड को सही रास्ता नहीं बताने की वजह से उसे डांटा. जल्दी ही ये बहस हाथापाई में बदल गई.

पुलिस ने तहकीकात शुरू की और तीनों के खिलाफ IPC की धारा 452, 448, 504 और 34 के तहत FIR दर्ज की. ये धाराएं आहत, मारपीट और गलत इरादे के साथ किसी के घर में बिना अनुमति घुसने, इरादतन अपमान और शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोपों की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here