राफेल लड़ाकू विमानों के भारत आगमन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना को बधाई दी है. अपने ट्वीट में राहुल ने राफेल पर कई सवाल भी सरकार से पूछे है.
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ” रफ़ाल विमान के लिए IAF को बधाई।
लेकिन क्या सरकार इन सवालों के जवाब देगी:
1) प्रत्येक विमान की क़ीमत ₹526 करोड़ की बजाए ₹1670 करोड़ क्यों दी गयी?
2) 126 की बजाए सिर्फ़ 36 विमान ही क्यों ख़रीदे?
3) HAL की बजाए दिवालिया अनिल को ₹30,000 करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?”
राफेल फाइटर जेट भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया है. बुधवार को 5 राफेल विमान फ्रांस से भारत आए. राफेल विमानों के भारत आने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछे.
कांग्रेस की ओर से ट्वीट में कहा गया कि ‘राफेल आने पर वायुसेना को बधाई देते हुए आप भाजपा सरकार की गड़बड़ियों पर सवाल कर रहे हैं, तो समझिए अभी आप में देशभक्ति जिंदा है. जय हिंद.’
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना की ताकत आज से बढ़ गई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद 5 राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन पर पहुंचे. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां वाटर सैल्यूट के साथ उनका स्वागत हुआ!