राहुल ने कहा चौकीदार चोर है जो मेरे सवालो से बचने की लगातार कोशिश कर रहे है लेकिन सच सामने आकर रहेगा

राहुल गांधी का मोदी पर सीधा हमला कहा

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए कहा कि ” मै किसी और पर नही प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहा हु, हा चौकीदार चोर है जो मेरे सवालो से बचने की लगातार कोशिश कर रहे है लेकिन सच सामने आकर रहेगा “

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाने वाले थे लेकिन संदन मे अपने भाषण के कारण वो जा नही पाये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन मे बीजेपी पर सीधा आरोप चोरी का लगाया यही नही उन्होने ये भी कहा कि अगर मेरा मजाक उडाने से देश का भला हो जाये तो आप उडा लो लेकिन रॉफेल की सच्चाई बाहर आकर रहेगी

अब राहुल गांधी का लोकसभा मे दिये भाषण को संक्षेप मे बिंदुवार जानते है

➡ मैं मौजूदा रक्षा मंत्री या पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर जी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगा रहा हूं, चौकीदार चोर हैं

➡अनिल अंबानी को लाने का निर्णय किसने किया, ओलांद जी ने कहा था कि अनिल अंबानी को लाने का निर्णय प्रधानमंत्री जी ने किया। रक्षा मंत्री जी ने इसका जवाब नहीं दिया

➡रक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि नरेन्द्र मोदी जी ने इमरजेंसी के चलते बायपास सर्जरी करके पुरानी डील को बदला। क्या रक्षा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों ने मोदी जी की इस बायपास सर्जरी पर आपत्ति जताई?

➡ रक्षा मंत्री ने कहा था की हमें पडोसी मुल्कों से खतरा है
फिर क्यों राफेल जेट की संख्या 126 से की?

➡रक्षा मंत्री जी और प्रधान मंत्री जी सीधा जवाब क्यों नहीं देते?
क्यों जेट की संख्या कम हुई?
क्या कारन वही की #HAL को हटाया गया?

➡रक्षा मंत्री ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि HAL को अनुबंध से क्यों हटाया गया और विमान की कीमते किस के कहने क्यों बढ़ाई गई

RahulGandhiExposesBJP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here