संकल्प यात्रा के सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा शिवराज ने 21 हजार झूठे घोषणा की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मध्य प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन श्योपुर के मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने की बात कही थी, किसानों को सही दाम देने की बात की थी। मिल गया?”

राहुल गांधी ने मंच से मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “मध्य प्रदेश कुपोषण में, महिलाओं पर अत्याचार में, किसानों की आत्महत्या, युवाओं की बेरोजगारी में पहले नंबर पर है और विकास में आखिरी नंबर पर है। पूरा देश इस बात को जानता है।”

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को यहां मुरैना पहुंचे। उन्होंने एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कहा कि खुद को चौकीदार बताने वाले पीएम मोदी एक तरफ जनता को मित्रों कहते हैं, जबकि दूसरी ओर वह भारतीय कारोबारी अनिल अंबानी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी जैसे लोगों को भाई कहकर बुलाते हैं।

कांग्रेस संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने कहक़ किसान बीमा का पैसा देते हैं और जब नुकसान होता है तो कहते हैं कि आपके खेत के हिसाब से पैसा नहीं मिलेगा। कहां जाता है ये पैसा?” आगे उन्होंने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला। कहा, “मोदी जी आते हैं और अनिल अंबानी जी को फ्रांस ले जाते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति को, फ्रांस की कंपनी को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री कहता है हवाई जहाज का कांट्रैक्ट अनिल अंबानी को दिया जाएगा।”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देने के लिए मोदीजी ने राफेल हवाई जहाज का तीन गुना ज्यादा पैसा दिया। मोदीजी जब कहते हैं- वह प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार हैं, तो उनका मतलब होता है कि वह देश के 15-20 अमीर कारोबारियों-उद्योगपतियों को बचाना और उनकी सेवा करना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने एक-एक करेक मध्य प्रदेश की परेशानियां गिनाईं। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 21 हजार घोषणाएं की हैं, आपने मोदी जी के वादे सुने और उनकी सच्चाई भी देख ली है। इस बार कांग्रेस पार्टी का साथ दीजिए, हम मध्य प्रदेश का चेहरा बदलकर दिखा देंगे।

चुनाव के बाद यहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है और 10 दिन के अंदर कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के किसान का कर्जा माफ देगे।
बैंक का पैसा छोटे व्यापारियों, सूक्ष्म और लघु उद्योग वालों को, युवाओं को मिलना चाहिए। हमारा लक्ष्य होगा कि आपके खून पसीने के पैसे को आपके हवाले करेंगे।

मध्य प्रदेश की जनता के सामने भूख की समस्या है। किसानों की समस्या है और युवाओं के रोज़गार की समस्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here