राहुल गांधी आज बिहार के राजधानी पटना में रहेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एकदिवसीय दौरे पर बिहार के पटना में रहेंगे। राहुल पटना अदालती काम से आ रहे हैं। राहुल आज एक मानहानि का मामले में अदालत में पेश होंगे। राहुल गांधी पर ये मानहानि का मुकदमा बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान दायर किया था।

सुशील मोदी ने ये मामला राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में “सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों हैं ? कहने पर दायर किया है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने कर्नाटक में एक जनसभा में तंज कसते हुए कहा था कि सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है ? राहुल गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर था जिन पर राहुल समेत पूरा विपक्ष राफेल में चोरी का लगा रहा था , साथ ही राहुल का इशारा बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था।

गलोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी इस्तीफा के बाद पहली बार पटना आएंगे।

इससे पहले राहुल अंतिम बार पटना मई में लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे जब उन्होंने अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के लिए एक रोड शो किया था। सिन्हा ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

चर्चा ये भी है कि राहुल गांधी पटना से कामकाज निपटा कर पटना से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित मुजफ्फरपुर भी जा सकते हैं, जो कि राज्यभर में फैले एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। इससे 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।

लेकिन मुजफ्फरपुर जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here