
साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामापोसा से हुई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के बाद एक बड़ी बात हुई. इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति रामापोसा ने राहुल गांधी को अपने देश में अतिथि के तौर पर बुलाया है. भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि रामपोसा की मुलाकात राहुल के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी हुई.
कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री ने पार्टी के एक डेलिगेशन के साथ साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात की. आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामपोसा अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. रामपोसा ने राहुल को जब अपने देश आने का न्यौता दिया तो इसे स्वीकार कर लिया गया. इसे स्वीकार किए जाने की जानकारी कांग्रेस ने दी है. कांग्रेस ने कहा कि इस मुलाकात को लेकर बाकी की डिटेल्स पर दोनों देशों के विदेश मंत्रालय द्वारा काम किया जा रहा है.
आपको बता दें कि दोनों पार्टियों के बीच एतिहासिक रिश्ते हैं. दोनों तरफ के नेताओं ने पार्टी टू पार्टी स्तर की बातचीत से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर की चर्चा भी की. कांग्रेस ने कहा, “राष्ट्रपति रामपोसा ने रंगभेद के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई की सराहना की. दोनों ही नेताओं ने अपनी पार्टियों के बीच के संबंध को और मज़बूत करने पर बल दिया.” रामपोसा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारत आए थे.
अब देखना है कि राहुल लोकसभा के व्यस्तता के बीच अफ्रीका जाने के लिये कब समय निकालते हैं।