2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुकाबले विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरूवार (1 नवंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों दलों में विधानसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत के बीच यह मुलाकात हुई है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि देश को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। हम अपने बीती हुई बातों को भूलना होगा और यह लोकतंत्र की मांग है कि सभी विपक्षी दल एक हो जाएं।
चन्दबाबू से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को हराने का काम करने जा रहे हैं। बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दल मिलकर काम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा, “हमारी मीटिंग काफी अच्छी रही। हमारी मुलाकात का मूल सार यह है कि हमें लोकतंत्र और देश के भविष्य को बचाना है। इसलिए हम लोग मिलकर साथ काम करेंगे। सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए।”
महागठबंधन की कवायद तेज हो गई है। इसी के तहत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करने से पहले नायडू ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पवार और अब्दुल्ला से मिलने का फैसला इस लिए किया, ताकि देश के भविष्य को बचाने के लिए प्लान तैयार किया जा सके।