राहुल गाँधी ने बताया सरकार बनने के बाद अपना 3 लक्ष्य , हर तरफ हो रही चर्चा

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने आज हिंदुस्तान टाइम्स के सेमिनार मे भाग लिया इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती गांधी तथा प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे

 

श्री राहुल ने कहा कि अगर गठबंधन के सभी दल सहमत होते है तो मै प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने को तैयार हु वही उनको मंदिर पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि ” मेरी आस्था भगवान मे है पहले भी मै मंदिर जाता था लेकिन बीजेपी वालो को अब ये बात खटकने लगी हैं ” मंदिर आस्था तथा विश्वास से जुडे होने पर ही जाया जाता है भाजपा का काम नकारात्मकता फैलाना ही हैं

वही उन्होने देश के प्रति अपना विजन बतलाते हुए कहा कि अगर हम सरकार मे आते है तो हम कमजोर दलित पिछडे तबको को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे साथ ही साथ राहुल ने तीन मुख्य मुद्दो पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा –

 

◀छोटे और मझोले उद्योग को मजबूत करेेंगे

 

◀किसानों को एहसास दिलाएंगे कि वे देश की जरूरत है

 

◀शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में कम लागत और अच्छी गुणवत्ता की लाएंगे।

 

राहुल गांधी ने साथ ही साथ कहा कि ” मोदी जी हमे बताये कि पिछले 20 सालों मे सबसे अधिक बेरोजगारी आज क्यो हैं?  व्यापारी परेशान तथा बदहाल क्यो है?  किसानो को उनकी फसलो का दाम सही क्यो नही मिल रहा हैं”

 

श्री राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार उनके लिये काम कर रही है जिन्होने 2013 मे मोदी पर पैसे लगाये थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here