PM मोदी अपना प्रचार करना 5 मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। यहां उन्होंने दो जनसभा को संबोधित किया। शुक्रवार दोपहर मुंबई पहुंचने पर राहुल सबसे पहले दिवंगत कांग्रेस नेता गुरुदास कामत के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने श्रीमती महरुक कामत से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जनता से झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा,”मैंने 2004 से राजनीति में हूं और एक भी झूठा वादा नहीं किया। मैं आपको चैलेंज करता हूँ कि प्रधानमंत्री का एक भी सच्चा वादा दिखा दो। अगर उसका वीडियो मिले तो मुझे भिजवा दो। प्रधानमंत्री ने हमेशा झूठे वादे किए। चाहे वह रोजगार को लेकर हो या काला धन वापस लाने को लेकार हो।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी भारी तनाव के दौरान भी धुआंधार रैली कर रहे हैं। पीएम ने पुलवामा हमले के दिन 14 फरवरी को भी रैली को संबोधित किया था और जिस दिन विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में थे उस दिन भी बीजेपी के लिए वीडियो कांफ्रेंस।

इसपर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि, “पीएम मोदी अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं।

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि, “मोदी ने इस गंभीर अवसर का दुरुपयोग कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया। उन्होंने कहा, “मोदी ने राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल के उद्घाटन के अवसर पर भी अपना प्रचार किया था।”

धुले में पुलवामा हमले का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला हुआ और कई जवान इसमें शहीद हो गए। इसके बाद मैंने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि सरकार के बारे और सरकार पर कोई भी आरोप नहीं लगाएगा। क्यूंकि देश में लड़ाई चल रही है। हिन्दुस्तान को एक साथ खड़ा होना है।” उन्होंने कहा- “बम गिरने बंद होंगे फिर से हम राजनीति शुरू कर देंगे। लेकिन प्रधानमंत्री पुलवामा हमले के कुछ ही घंटे बाद फिर से रैलियां करने लगे। वार मेमोरियल के उद्घाटन कार्यक्रम में गए और हमारे खिलाफ बोला। इसके बावजूद हमने एक शब्द उनके खिलाफ नहीं बोला।”

धुले के बाद राहुल गांधी ने मुंबई में भी एक जनसभा को संबोधित किया। पहले राहुल गांधी की यह जनसभा मुंबई के दादर के शिवाजी मैदान पर होनी थी लेकिन अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने बीकेसी के एमएमआरडी मैदान पर जनसभा करनी पड़ी। यहां भी राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे। राहुल ने पीएम पर पुलवामा हमले पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि पुलवामा हमले ने देश को एकजुट कर दिया। लेकिन फिर तुंरत ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला शुरू कर दिया।

इस दौरान राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर अनिल अंबानी का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी ने कभी कागज का जहाज तक नहीं बनाया और उनको राफेल डील दे दी गई. राफेल डील को लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी पर करारा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार की निगरानी में 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में चला गया. उन्होंने कहा कि जिन लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों  पर बम बरसाए, उनको HAL ने ही बनाए थे. इनको अंबानी की कंपनी ने  नहीं बनाया था।

यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है. राफेल डील को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी और अनिल अंबानी को संसद से लेकर सड़क तक जमकर घेरते आ रहे हैं. कांग्रेस समेत समस्त विपक्षी दलों ने मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here