राफेल पर राहुल का मोदी को बहस की चुनौती , 20 मिनट करें मोदी बहस

राहुल ने मोदी से मांगे 20 मिनट –

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी से बहस करना चाहते है वो चर्चा से न भागे मुझे सिर्फ रॉफेल पर 20 मिनट बहस कर ले, आज देश की जनता सवाल कर रही है आखिर जेपीसी का गठन क्यो नही किया जा रहा प्रधानमंत्री सच क्यो छिपाना चाह रहे हैं

संक्षिप्त में प्रेस कांफ्रेस –

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस मुख्य बिंदू कुछ इस प्रकार रहे –

➡ मोदी जी को मै बहस की चुनौती देता हु वो रॉफेल डील पर मुझसे 20 मिनट बहस करे

➡युवाओं और हिंदुस्तान के किसानों – आपसे 3.5 लाख करोड़ रुपये चोरी करके हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया गया

➡संसद में राफेल की चर्चा हो रही है। रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री खड़े नहीं हो सकते, मगर अरुण जेटली जी प्रधानमंत्री जी और उनके फैसलों का बचाव कर रहे है

➡अरुण जेटली जी की आदत है कि वो एक के बाद एक झूठी बातें करते रहते हैं

➡एचएएल 70 साल से हवाई जहाज बना रही है। एचएएल को परे करने का निर्णय किसका था?

➡सुप्रीम कोर्ट ये नहीं कह रहा है कि राफेल मामले में जांच नहीं होनी चाहिए या इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ये कह रहा है कि ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है

राहुल गांधी के इस आक्रामक तेवर से सोशल मीडिया को साथ साथ आम जनता में मोदी की जबरदस्ती किरकिरी हो रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here