राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज करीब सुबह साढ़े नौ बजे राहुल गांधी थानागाजी पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, अविनाश पांडे और जितेंद सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. पीड़ित और उसके परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से भी राहुल गांधी बात करेंगे.
आपको बता दे कि अंतिम चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है और इस बीच में राहुल गांधी का पीडिता परिवार से मिलने आना उनकी बेहद परिपक्वता व संवेदनशीलता को दर्शाता हैं
आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस में नौकरी देने की मांग
पीड़िता ने कहा कि पहले तो वे कुछ करना चाहते थे लेकिन अब इस घटना के बाद वो पुलिस में जाना चाहते हैं ताकि अरोपियो को सजा दिला सके. पीड़िता ने कहा कि वो पुनर्वास भी चाहते हैं. इसके लिए आज राहुल गांधी को भी एक मांग पत्र सौंपा जाएगा.