
नागरिकता कानून को लेकर असम में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम पहुंचेंगे। राहुल आज संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिये असम आ रहे हैं।
कांग्रेस के असम प्रभारी हरीश रावत के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यहां रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे राज्य में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
रावत ने कहा, “राहुल गांधी लोगों को बताएंगे कि कैसे भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारें लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही हैं और असहमति रखने वालों पर क्रूरता दिखा रही हैं।”
रावत के अनुसार राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान गुवाहाटी के निकट चायगांव में जान गंवाने वाले सैम स्टेफर्ड (16) और दीपांजल दास (17) के परिवारों से मिलने की भी इच्छा जतायी है।
रावत ने कहा कि गांधी के पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में राज्य की कांग्रेस सरकार की “कुर्बानी” देकर असम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। “राहुल गांधी असम के लोगों की भावनाओं को समझते हैं क्योंकि राज्य उनके करीब है।”
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत असम से ही हुई थी जो देश भर में फैल गया जबकि बीजेपी सरकार द्वारा किए गए त्रुटिपूर्ण NRC के खिलाफ भी प्रदेश में लंबे समय से आंदोलन चल रहा है।सम