कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बीकानेर संभाग में चुनावी शंखनाद करेंगे। वे दोपहर में विशेष विमान से नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
राहुल गांधी बीकानेर संभाग में बुधवार को दोपहर में विशेष विमान से नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में संभाग स्तरीय संकल्प रैली के सभा मंच तक सड़क मार्ग से जाएंगे। इस दौरान बीकानेर में रोड शो करेंगे।
संभाग के चारों जिलों से कार्यकर्ताओं को बीकानेर लाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
पिछले चुनाव में बीकानेर में खराब प्रदर्शन के कारण इस बार कांग्रेस यहाँ विशेष ध्यान दिए हुए है। माना जा रहा है लाखो की संख्या में राहुल से मिलने लोग आयेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान दौरे के दूसरे और आखरी दिन कार्यकर्ताओ में जोश भरने का भी काम करेंगे।
राहुल इससे पहले यात्रा के प्रथम दिन जनसभा और रोड-शो कर मोदी- वसुंधरा पर जमकर हमला बोला, राहुल ने राज्य सरकार को विफ़त तो वही मोदी को अम्बनी का चौकीदार बताया।