छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गाँधी ने कहा मोदीजी भर रहे है उधोगपति के खजाने

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि राज्य में सालों से बीजेपी की सरकार है और यहां पैसा भी खूब है, लेकिन इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षकों के करीब 60,000 पद खाली पड़े हैं, लेक्चरर के करीब 13000 पद खाली पड़े हैं। हम खाली पड़े सरकारी पदों को भर के दिखा देंगे।
उन्होने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में टॉप क्वालिटी के सरकारी अस्पताल और टॉप क्वालिटी के सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलेगी।

राहुल गांधी ने अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी और प्रदेश की रमन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 साल में रमन सरकार प्रदेश को खोखला कर रही है। रमन सिंह ने दोस्तों के नाम पर चिटफंड कम्पनियां बनाकर गरीबों का करोड़ों रुपए लूट लिया है।
इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिलकर नीरव मोदी 35 हजार करोड़ और विजय माल्या 10 हजार करोड़ लेकर भाग गया।नोटबंदी के दौरान आप सभी लाइन में खड़े हुए होंगे। लेकिन उस दौरान एक भी कालाधन रखने वाला लाइन में नजर नहीं आया था। नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी और मेहुल चोकसी अपका पैसा लेकर देश से फरार हो गए।”

नोटबंदी के 2 साल पूरे हो गये। मोदी जी ने छोटे दुकानदारों को नोटबंदी से मारा, बर्बाद कर दिया :
मैं प्रधानमंत्री को चुनौती देता हूं कि आज छत्तीसगढ़ में स्टेज से नोटबंदी के बारे में बोल के दिखा दें।

जितना नुकसान नरेन्द्र मोदी जी ने नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से किया है, उतना नुकसान हिंदुस्तान के इतिहास में किसी ने नहीं किया, लक्ष्य आपसे पैसे छीनने का है।
रमन सिंह जी ने और मोदी जी ने किसानों से बोनस छीना, कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों को बोनस देगी; इतना ही नहीं पिछले 2 साल का जो बोनस रमन सिंह सरकार ने नहीं दिया वो भी कांग्रेस पार्टी देगी।

राहुल गांधी ने अपनी खैरागढ़ की सभा में कहा, “पहले मोदी रोजगार के बात करते थे, अब नहीं करते। पहले किसानों के कर्ज माफ की बात करते थे, अब नहीं करते। पहले किसानों को फसल की सही कीमत देने की बात करते थे, अब नहीं करते। पहले भष्टाचार रोकने की बात करते थे, अब नहीं करते।” उन्होंने कहा कि, “मोदी जी ने कहा था कि हर खाते में 15 लाख डालेंगे, लेकिन खातों में 15 पैसे भी नहीं आए। उल्टा नोटबंदी करके जनता को लाइन में खड़े कर दिया। 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था। वो जुमलेबाजी रही। अब उनकी बातें मजाक लगती है।”
पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री देखा जो चुनाव से पहले कहते हैं कि 15 लाख देंगे, युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देंगे और चुनाव खत्म होते ही कहते हैं झाड़ू उठाओ और सफाई में लग जाओ।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के सीएम के बेटे सांसद अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर्स में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस की सरकार आती है तो सबसे पहले उन पर कार्रवाई होगी चाहे दिल्ली से हो चाहे छत्तीसगढ़ से।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here