
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर है जिनमे उन्होने अभी तक दो सभाए तथा एक रोड शो कर लिया जिसमे उनको जो समर्थन मिला है वो परिवर्तन का संकेत दे रहा हैं, आज NSUI के बागी विनोद जाखड़ जो निर्दलीय राजस्थान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष पद का चुनाव जीते थे उन्होने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व मे कांग्रेस आधिकारिक रूप से ज्वाइन कर युवाओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया.
राहुल गांधी के रोड शो मे जो सैलाब नजर आ रहा था वो वाकई एक नये परिवर्तन, नई सुबह की ओर इशारा कर रहा था दोपहर का समय होने के बावजूद भी राहुल गांधी के रोड शो मे करीब 3.90 लाख लोग शामिल हुए जो अपने आप मे कांग्रेस के लिये सकारात्मक खबर है, राहुल गांधी के रोड शो कांग्रेस के सभी सम्मानित गणमान्य नेता थे
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान हर युवा का हाथ मिलाकर अभिभादन स्वीकार किया, वसुंधरा का गढ़ माने जाने वाला धौलपुर आज कांग्रेस के झंडो से लह लहरा रहा था, राहुल के प्रति युवाओ मे क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के निकम्मेपन तथा मोदी सरकार की उदासीनता पर भी हमले किये, जनता का जो सैलाब राहुल जी के समर्थन मे नजर आ रहा था उससे कांग्रेस के स्थानीय संगठन की भी सफलता को बयां करती है, सहप्रभारी देवेंद्र यादव पिछले एक सप्ताह इस रोड शो की तैयारियो मे लगे थे रोड शो की इस ऐतिहासिक सफलता से कांग्रेस खेमे मे खुशी का माहौल पूरा सोशल मीडिया राहुल.. राहुल.. राहुल… कर रहा है, आपको बता दे कि प्रशासन ने बहुत मुश्किल से इस रोड शो की इजाजत दी थी
धौलपुर मे राहुल गांधी ने स्थानीय मुद्दो, ग्रामीण समस्याओ को भी तरजीह देते हुए अपने भाषण मे जगह दी जिससे हर कोई तारीफ़ कर रहा हैं