जननायक राहुल गांधी का ऐतिहासिक ग्वालियर रोड शो,सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

जननायक राहुल गांधी अपने दौरे की शुरुआत दतिया में पीतांबरापीठ के दर्शन से कर की. राहुल गाँधी ने दतिया में पीतांबरापीठ पहुंचकर पूजा की. राहुल के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। राहुल ने अपने मध्यप्रदेश यात्रा से ठीक पहले ट्विट कर कहा, हिंदुस्तान के दिल, मध्य-प्रदेश, में आ रहा हूं. आज, दतिया, डबरा और ग्वालियर में जन-सभा और रोड-शो के माध्यम से आपसे मिलने का सौभाग्य मिलेगा. मंगलवार को राहुल ग्वालियर किले में स्थित गुरुद्वारे दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे. इसके बाद राहुल मेला ग्राउंड में एक रैली को सम्बोधित करेंगे. उसके बाद सबलगढ़, जौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद रोड शो भी करेंगे.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस एमपी की सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिनों के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने दतिया में अपने संक्लप यात्रा की शुरुआत की. राहुल ने जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले देश सो रहा था. देश का पीएम देश को कहता है मेरे आने से पहले देश सो रहा था तो उन्होंने किसका अपमान किया? कांग्रेस के नेताओं का या वो देश के किसानों का मजदूरों और युवाओं का अपमान कर रहे हैं? या फिर जिन्होंने देश के लिए खून बहाया, उनका अपमान कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने देश के बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर भागने वाले उद्योगपतियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह देश किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और छोटे दूकानदारों से चलता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ (जीएसटी) लादकर छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने वादा किया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर मोदी सरकार के जीएसटी को बदलकर आसान जीएसटी लाया जाएगा। उन्होंने महिला सुरक्षा का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि यूपी में एक बीजेपी विधायक पर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा, लेकिन मोदी जी और योगी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी का नारा था, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन नया नारा आ गया है कि बेटी पढ़ाओ और बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों से बचाओ।”

राहुल गाँधी ने कहा, मोदी सरकार ने 10-12 अमीर लोगों का 3 लाख 50 हजार करोड़ माफ किया. लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि एक दो साल पहले मैं मोदी जी के ऑफिस में गया. वो भी सिर्फ किसानों के लिए. मैंने पीएम मोदी से कहा आप बड़े लोगों का कर्ज माफ कर रहे हैं. देश के किसान आप से हाथ जोड़ कर कर्ज माफी की बात कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ग्लवालिर की सड़कों पर रोड शो किया, जिसमें लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सड़कों पर सिर्फ लोग ही लोग दिख रहे हैं, मानो पूरा ग्वालियर रोड शो में सड़क पर आ गया है। “ग्वलियर की जनता ने इतिहास रच दिया। आज शायद ही ग्वालियर का कोई ऐसा घर बचा हो जिसका कोई सदस्य इस रोड शो में शामिल ना हो। लाखों की तादाद में उमड़ा जनसैलाब ये कह रहा है- माना कि अंधेरा घना है, पर सरकार बदलना कहां मना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here