राहुल गांधी की सादगी रही आकर्षण का मुख्य केंद्र

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सियासी चहलकदमी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के प्रमुख रोजाना दर्जनों रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा दौरे पर हैं. जब वह भुवनेश्वर एयरपोर्ट के बाहर निकल रहे थे तभी एक ऐसी घटना घटी जिस पर सबकी निगाहें टिकी रह गईं. एयरपोर्ट के बाहर पत्रकार और फोटोग्राफर राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे. जब वो बाहर निकले तो उनकी फोटो क्लिक करने की होड़ मच गई. इसी दौरान एक फोटोग्राफर सीढ़ियों से नीचे गिर गया. फोटोग्राफर को गिरा हुए देखकर राहुल गांधी तुरंत उसके नजदीक गए और उसे हाथ देकर उठाया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई जिसे सोशल मीडिया पर खासा शेयर किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने जिस प्रकार से सादगी तथा सौम्यता का परिचय आज दिया है वो सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है आपको बता दे कि राहुल गांधी इससे पहले भी बहुत बार इसी तरह से सुर्खियो में आये थे एक तरफ मोदी आग लगने पर भी अपना भाषण नही रोकते है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अपने निराले अंदाज से सबका दिल मोहने का काम किया है

आज कांग्रेस अध्यक्ष बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे है उन्होने उडीसा के किसानो के कर्ज माफी का भी वायदा किया है साथ ही साथ नवीन पटनायक पर भी राहुल ने जबरदस्त हमला बोलते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का संरक्षक बताया है यही नही राहुल गांधी ने आरएसएस को बीजेपी का संरक्षक बताते हुए कहा कि कुछ संगठन देश को मूल मुद्दो से भटका रहे है जो सही नही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here